आठ शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस


आठ शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस

सीतापुर। परिषदीय विद्यालय के आठ शिक्षकों की सेवा समाप्त हो सकती है। ये अध्यापक लंबे समय से बिना सूचना के गैरहाजिर चल रहे हैं। इन सभी को बीएसए ने सेवा समाप्ति का अंतिम नोटिस दिया है।

पांच मई तक अगर नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो इनको बर्खास्त कर दिया जाएगा। जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाएं लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं। विद्यालय में अनुपस्थित रहने पर इससे पहले दो बार नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन इन शिक्षकों ने कोई जवाब नहीं दिया है। इनमें एलिया के प्राथमिक विद्यालय मल्हपुर की शिक्षिका रूपाली सिन्हा, खैराबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय नेरपुर के राम विनय सिंह, खैराबाद के प्राथमिक विद्यालय कैमहरा हुसैनपुर की प्रतिभा यादव, परसेंडी के प्राथमिक विद्यालय गुजरा की फहमीदा फातिमा, परसेंडी के प्राथमिक विद्यालय रसूलापुर की निधि यादव, गोंदलामऊ के कंपोजिट विद्यालय उदईपुर पश्चिमी की संचिता तिवारी, हरगांव के प्राथमिक विद्यालय सरैंया सचिंद्र वर्मा, कसमंडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंचाखेरा कला के जयंतिका चौधरी हैं। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि आठ शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है।


Exit mobile version