प्रतापगढ़ (उ. प्र.):- राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल करने की खबर को लालगंज के शिक्षकों के ग्रुप में वायरल करने के मामले में बीएसए ने गंभीरता से लिया है ग्रुप में पोस्ट वायरल करने वाले 10 बेसिक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
प्रभारी बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लालगंज के शिक्षकों के ग्रुप में राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की खबर को 10 शिक्षकों की तरफ से वायरल किया जा रहा था। व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर शिक्षकों को चिन्हित करने के बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया है। तय समय में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सभी 10 शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।