यहां मृत व नौकरी छोड़ चुके शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण के लिए नोटिस


यहां मृत व नौकरी छोड़ चुके शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण के लिए नोटिसप्रशिक्षण से अनुपस्थित शिक्षकों पर बीएसए की कार्रवाई के बाद खुली पोल

प्रशिक्षण से अनुपस्थित शिक्षकों पर बीएसए की कार्रवाई के बाद खुली पोल

बीआरसी जमुनहा पर 20 व 21 फरवरी को आयोजित हुई थी कार्यशाला

(श्रावस्ती): शिक्षा विभाग में भी अजब-गजब खेल सामने आ रहे हैं। विभाग की ओर से मृत व नौकरी छोड़ चुके शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश जारी कर दिए गए। प्रशिक्षण में न पहुंचने पर अनुपस्थित भी कर दिया गया। मामला उजागर होने पर शिक्षा विभाग में अफरातफरी मच गई। विभाग मामले को दवाने में जुटा हुआ है।

जमुनहा ब्लाक संसाधन केंद्र पर 20 व 21 फरवरी 2025 को स्पेशल प्रोजेक्ट फार एक्टिविटी के तहत मीना मंच व पावर एंजिल के सशक्तीकरण व नेतृत्व क्षमता प्रदान करने तथा सुगमकर्ताओं की ब्लाक स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें शामिल होने के लिए जमुनहा के खंड शिक्षा अधिकारी ने 50 शिक्षकों को लिखित निर्देश जारी किए थे। बीईओ की ओर प्रशिक्षण के लिए जारी शिक्षकों की सूची में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार व स्वाती सैनी का नाम भी था। शिक्षक धर्मेंद्र परिषदीय विद्यालय चमरपुरवा में तैनात थे। बीते दिसंबर में इनका निधन हो चुका है। परिषदीय विद्यालय कुम्हारनपुरवा निवासी स्वाती सैनी नौकरी छोड़ चुकी हैं। ये दोनों शिक्षक प्रशिक्षण से अनुपस्थित भी किए गए। इसके बाद भी विभाग ने ध्यान नहीं दिया। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर बीएसए की ओर से की गई कार्रवाई के बाद मामले का राजफाश हुआ, तो अफरातफरी मच गई और विभाग मामले को दवाने में जुट गया। बीईओ सतीश कुमार ने बताया कि दोनों के नाम कंप्यूटर से नहीं हटाए गए थे। गलती से वही सूची जारी हो गई थी। अब प्रशिक्षण खत्म हो गया है। अब इसका कोई मतलब नहीं है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat Whatsapp Channel Linkhttps://whatsapp.com/channel/0029Vag42TF3rZZgqVMYl12A


Exit mobile version