ख़बरों की ख़बर

उबल रहा उत्तर भारत, झांसी में पारा 49°, प्रयागराज में 48.2°


उबल रहा उत्तर भारत, झांसी में पारा 49°, प्रयागराज में 48.2°

यूपी में पहली बार मई में ऐसी तपिश… राजस्थान के चूरू में पारा 50°

नई दिल्ली/लखनऊ। आसमान से बरसती आग से उत्तर भारत उबलने लगा है। राजस्थान के चूरू और हरियाणा के सिरसा में पारा 50 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है। अन्य शहरों में भी तापमान 48-49 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। दिल्ली में भी पारा 50 डिग्री को छूने की ओर है। वहीं, यूपी के झांसी में दिन का पारा 49 डिग्री रहा। आगरा में तापमान 48.6 व प्रयागराज में 48.2 डिग्री रहा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, यूपी में मई माह में इतनी तपिश कभी नहीं रही। पहाड़ी राज्यों में भी गर्मी कहर ढा रही है। जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके चलते स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी। हिमाचल के ऊना में पारा 45 डिग्री को पार कर चुका है। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि मंगलवार को चूरू देश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम दिल्ली में तीन केंद्रों पर पारा 50 के पास मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में तीन मौसम केंद्रों ने 50 डिग्री के करीब पारा दर्ज किया है। मुंगेशपुर व नरेला में अधिकतम तापमान 49.9 व नजफगढ़ में 49.8 डिग्री रहा। इस सीजन में दिल्ली में यह सबसे अधिक तापमान है। विभाग ने कहा कि अभी दो दिन प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली।

तापमान 50.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन में सबसे अधिक है। इससे पूर्व यहां एक जून, 2019 को पारा 50.8 डिग्री दर्ज किया गया था। चूरू के अलावा राजस्थान के गंगानगर में तापमान 49.4, पिलानी और झुंझुनू में 49, बीकानेर में 48.3, कोटा में 48.2, जैसलमेर में 48 और जयपुर में 46.6 डिग्री दर्ज किया गया। पिलानी में इससे पहले 2 मई, 1999 को अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री दर्ज किया गया था। राज्य सरकार ने बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button