शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु किया धरना प्रदर्शन

गोरखपुर:- पुरानी पेंशन बहाल करने , योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शिक्षक पद पर पदोन्नत किए जाने , राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने , अवकाश नकदीकरण सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया । प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है । परेशान होकर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है ।

यदि मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो प्रदेश भरा में उग्र आंदोलन होगा । जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों को अनसुना कर रही है । धरने का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने किया । इस अवसर पर उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दिलीप निषाद , प्रदेश महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ देवेन्द्र निषाद धनुष , प्रान्तीय उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव , दामोदर सिंह सोनू , जिलाध्यक्ष देवरिया वेद प्रकाश द्विवेदी , सुधीर सिंह , जिला मंत्री नितिन भाटिया आदि मौजूद रहे ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply