जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के विकास खंडों के संयोजक मनोनीत

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के विकासखंड इकाईयों में संयोजक समिति बनाने का निर्णय लिया गया है मेजा में भूपेंद्र प्रताप सिंह करछना में अजय सिंह, सोरांव में अंजना, बहरिया में कर्तव्य यादव को समिति का संयोजक बनाया गया है। इन के निर्देशन में ब्लाक कार्यकारिणी का निर्वाचन कराया जाएगा।


इसकी तैयारियों के लिए रविवार को नैनी में भूपेंद्र प्रताप के आवास पर बैठक हुई अध्यक्षता कर रहे। बृजेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए भी मंथन हुआ अध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा EL, प्रतिकार अवकाश, चिकित्सा अवकाश, सीसीएल, आदि स्वीकृत ना किए जाने की समस्या रखी। कौंधियारा में एक शिक्षक द्वारा CL की समाप्ति पर 1 दिन की EL ऑनलाइन मांगने पर उसे अस्वीकृत करने और वेतन रोकने की बात भी बताई। DBT के लिए ने नामांकन के लिए टीचर लॉगिन का ना खुलना भी बड़ी समस्या है।इस पर संगठन ने जिले स्तर पर अधिकारियों से वार्ता का निर्णय लिया है बैठक का संचालन शरद कुमार मिश्र ने की।


Leave a Reply