लखनऊ:- यूपी में घना कोहरा गलन भरी ठंड और शीतलहर से बुधवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में राज्य के कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। राज्य के इन इलाके देर रात से घने कोहरे की चादर में समाए रहे। कोहरे और धुंध के चलते कुछ क्षेत्रों में दोपहर तक धूप के दर्शन नहीं हुए थे। वहीं नश्तर चुभोती बर्फीली हवाओं से बचने के लिए लोगबाग सर से पांव तक खुद को ढकने में मजबूर हुए। इस अवधि में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब रही और लखनऊ समेत अधिसंख्य शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI का स्तर 220 से 325 के बीच रिकॉर्ड किया गया। दोपहर 1:00 बजे तक ज्यादातर जिलों में तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच था।

मौसम विभाग के अनुसार ठंड से फिलहाल राहत मिलने की कोई आसार नहीं है। हालांकि गुरुवार को कई इलाकों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने का अनुमान है। शुक्रवार को एक दो स्थानों पर फुहारे पड़ने के आसार हैं। जबकि शनिवार से अगले 3 दिन तक अधिसंख्य इलाकों में बारिश की बूंदे लोगों को एक बार फिर भीषण ठंड का एहसास कराएंगे मौसम के कल के तेवरों को देखते हुए चिकित्सकों ने बीमार कमजोर और बुजुर्गों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी है।कोहरे और धुंध के कारण खराब हुई वायु गुणवत्ता के चलते स्वास और हृदय रोग से ग्रसित लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को फिलहाल सुबह की सैर से बचना चाहिए और जरूरत पड़ने पर गर्म कपड़े पहन कर बाहर निकले।

राजधानी लखनऊ के अधिसंख्य इलाकों में कोहरे का प्रकोप सुबह 11:00 बजे तक रहा जिसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा दोपहर 12:00 बजे के बाद सूरज के दर्शन हुए लेकिन धुंध और बर्फीली हवाओं ने सूरज की तपिश को बेअसर कर दिया। आसमान से ढके बादल और शीतलहर से धार्मिक नगरी वाराणसी के घाटों में गहमागहमी बेहद कम रही। प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बावजूद कल्पवास कर रहे श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाते नजर आए। आमतौर पर सुबह से ही श्रमिकों और पेशेवरों से गुलजार रहने वाले कानपुर में सुबह 10:00 बजे सड़क भीड़ भाड़ काफी कम रही। मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा और इटावा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश शहरों में ठंड से बचने के लिए लोग बाग अलाव तापते नजर आए। वहीं कई स्वयंसेवी संस्थाओं और संपन्न लोगों ने चाय वितरण की व्यवस्था की थी। कई स्थानों पर गरीब बेसहारा लोगों के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया रैन बसेरों में तिल रखने की जगह नहीं बची है। जिसके चलते कड़कड़ाती ठंड में कई बेसहारा सड़कों और फुटपाथों पर रात गुजारने को विवश हैं।

गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, आजमगढ़ और सिद्धार्थ नगर में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप बना हुआ है। गोरखपुर में दोपहर बाद तक आसमान में सूरज की लुकाछिपी जारी रही। वहीं सर्द हवाएं लोगों की परेशानियों में इजाफा कर रही थी। कोहरे और धुंध का प्रतिकूल असर सड़क रेल और हवाई यात्रा पर पड़ रहा है। अमौसी और बाबतपुर हवाई अड्डे पर आज भी कई उड़ानें निर्धारित समय से काफी विलंब से आई जबकि कुछ उड़ानें निरस्त की गई रेलवे ने लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया वही राप्तीसागर एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस और अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस कई ट्रेनों अपने निर्धारित समय से 12 घंटे तक की देरी से चल रही थी।  घने कोहरे के कारण राजमार्गों में वाहन रेंग रेंग कर चले और कोहरे के चलते कुछ स्थानों पर वाहन चालको को हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ा।


Leave a Reply