स्कूलों में सफाई कर्मियों का प्रावधान नहीं, बच्चों से सफाई कराने के विपक्ष के आरोप पर सरकार ने दिया जवाब

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-19, 20 & 21 की Links जारी, Join करे।

लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों से सफाई कराने के मुद्दे पर विपक्ष ने मंगलवार को सरकार को घेरा सरकार की ओर से बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने कहा कि स्कूलों सफाई का कार्य ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी ही करते हैं । वहां अलग से सफाई कर्मचारी तैनात करने का प्रावधान नहीं है ।

विधानसभा में प्रश्नकाल में सपा विधायक लालजी वर्मा ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मियों को गांव में गौशाला की सफाई में लगा दिया है ऐसे में जब गांव की सफाई नहीं हो रही है तो स्कूलों की सफाई कैसे होगी ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply