Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षक भर्ती की कोई प्रक्रिया विचाराधीन नहीं, अध्यापकों की नई भर्ती प्रक्रिया पर सरकार का जवाब


शिक्षक भर्ती की कोई प्रक्रिया विचाराधीन नहीं, अध्यापकों की नई भर्ती प्रक्रिया पर सरकार का जवाब

शिक्षकों के 51442 पद खाली, लेकिन कोई भर्ती नहीं होगी

लखनऊ। विधानसभा में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि जूनियर प्राइमरी पाठशालाओं में सहायक अध्यापकों के 51442 पद रिक्त हैं। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए नए पदों का सृजन कर शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने का कोई प्रस्ताव या प्रक्रिया विचाराधीन नहीं है। वह विधानसभा में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

चित्रकूट के सपा विधायक अनिल प्रधान ने इस बाबत सवाल उठाया था। कहा था कि जब नई भर्तियां नहीं हो रही हैं तो लगातार युवाओं को डीएलएड क्यों कराया जा रहा है। यदि शिक्षामित्रों के सहारे ही शिक्षा व्यवस्था चलानी है तो उनका मानदेय क्यों नहीं बढ़ाया जा रहा है। क्या नई भर्ती की जाएंगीं।

चला न्याय निर्धन की ओर निर्धन आए तो उससे आय नहीं… कमाएं

गोसाईगंज अयोध्या सपा विधायक अभय सिंह ने कहा कि प्रत्येक गांव में चकबंदी राजस्व में साझा खाते होते हैं। ऐसे अधिकारियों को जाकर समस्याओं में वरासत के मामलों के निस्तारण का निस्तारण करना चाहिए। पूर्व में बड़ा लंबा समय लिया जा रहा मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भी है। चकबंदी अदालतों में अपना सवाल जोड़ा कि 12.30बजे से पहले अधिकारी नहीं बैठते। तहसीलदार के यहां भी दाखिल वहां लिखा गया है कि न्याय चला खारिज कराने में लंबा समय लगता निर्धन की ओर….. पर हो यह रहा है है। क्या इस लेटलतीफी पर किसी कि दाखिल खारिज के लिए जब को दंड मिला है। पर्यटन मंत्री तक कोई निर्धन आकर आय नहीं जयवीर सिंह ने इसका जवाब दिया करवाता तब तक न्याय नहीं कि नियमानुसार इस पर काम व्यवस्था के हिसाब से रहा है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version