परिषदीय विद्यालयों में बिना जिला सूचना कार्यालय का परिचय पत्र लिए कोई भी पत्रकार अथवा मीडियाकर्मी अनाधिकृत प्रवेश नही कर सकता, देखें आदेश

बाँदा:-उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक / उच्च प्राथमिक शिक्षक संघों बांदा द्वारा अवगत कराया गया है कि कि कतिपय व्यक्ति एवं स्वयं अन्य समूहों में जा कर स्वयं को पत्रकार अथवा मीडियाकर्मी बताकर विद्यालयों में पहुचकर कक्षा कक्षों में बच्चों की फोटो खींचने लगते हैं तथा अभिलेखों से छेड़ – छाड़ करते हैं तथा विभागीय सूचनाए मांगने का प्रयास करते हैं साथ ही किचेनशेड में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते हैं जिससे किसी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है ।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि यदि कोई व्यक्ति / समूह स्वयं को पत्रकार / मीडियाकर्मी बताकर विद्यालय में आता है तो सर्वप्रथम उनसे शालीनतापूर्वक जिला सूचना • अधिकारी द्वारा निर्गत परचिय पत्र दिखाने को कहें । यदि वे व्यक्ति / समूह परिचय पत्र दिखाता है तो ही उनके द्वारा मांगी गयी सूचनाएं उपलब्ध कराये परन्तु किसी भी अभिलेख की फोटो न खीचने दें बिना परिचय पत्र के विद्यालय में आये व्यक्ति / समूह को विद्यालय से बाहर जाने को कहें तथा कोई भी अभिलेख न दिखायें और न ही कोई विभागीय सूचना / जानकारी दें एवं तत्काल खण्ड शिक्षा अधिकारी को सूचना प्रेषित करें उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाये ।


Leave a Reply