कर्मचारियों को दीपावली से पहले डीए मिलना मुश्किल, अंतिम कार्य दिवस तक डीए व डीआर पर नहीं हो सका कोई फैसला

लखनऊ: प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनर्स को दीपावली के पहले महंगाई भत्ते डीए व महंगाई राहत डीआर मिलना मुश्किल है । अक्टूबर के अंतिम कार्य दिवस तक डीए की मंजूरी से संबंधित कार्रवाई नहीं हो सकी। सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग ने जुलाई से बढे 3% डीए व डीआर भुगतान की पत्रावली तैयार कर रखी थी। मगर उच्च स्तर से निर्देश के इंतजार में इसे आगे नहीं बढ़ाया गया। शुक्रवार को सचिवालय का अंतिम कार्य दिवस था लेकिन डीए व डीआर भुगतान को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका। साथ ही ज्यादातर विभागाध्यक्षों के स्तर से अक्टूबर के वेतन का भुगतान 1 नवंबर को सुनिश्चित करने के लिए वेतन बिल कोषागारों को भेज दिए गए हैं। जानकार बताते हैं कि इन परिस्थितियों में अक्टूबर के वेतन के साथ डीए व डीआर का भुगतान नहीं हो पाएगा।

हालांकि दीपावली 4 व 5 नवंबर को है ऐसे में यदि सरकार चाहे तो एक 2 नवंबर में निर्णय लेकर कोषागार से अलग से भुगतान का आदेश कर सकती है।


Leave a Reply