प्रदेश के 27 हजार परिषदीय स्कूलों में नहीं चहारदीवारी।

मनरेगा से होगा निर्माण, मार्च 2023 तक काम पूरा कराने का लक्ष्य

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-16, 17, & 18 की Links, Join करे! 

लखनऊ । प्रदेश में करीब 27 हजार परिषदीय विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है । इससे कहीं विद्यालय की जमीन पर कब्जे हो रहे हैं तो कहीं स्कूलों में जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है । परिसर में पौधे भी नहीं लग पाते और छुट्टी के बाद अराजकतत्व भी बेरोकटोक विद्यालय में जमा हो जाते हैं । इस समस्या के निदान के लिए अब मनरेगा से ऐसे स्कूलों की चहारदीवारी बनवाई जाएगी ।

इसकी कवायद शुरू हो गई है । बीते दिनों ग्राम्य विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में इन विद्यालयों की चहारदीवारी बनवाने के निर्देश दिए गए हैं । अधिकारियों के अनुसार बीते दिनों हुई मंडलीय गोष्ठियों में कुशीनगर व एटा के डीएम ने छह माह सभी विद्यालयों की चहारदीवारी बनवाने का वादा किया है । अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में 1.33 लाख विद्यालयों में से 27 हजार विद्यालय चहारदीवारी विहीन हैं । महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प अभियान के तहत विद्यालयों को संवारने का काम चल रहा है । सभी जगह 2023 तक बाउंड्रीवाल बनवाने का लक्ष्य है ।

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा समस्या:

उप्र . दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव कहते कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में चहारदीवारी न होने जानवरों का विद्यालय में घुसना सबसे बड़ी समस्या है । कई स्कूल नदी , तालाब या नाले किनारे स्थित हैं । इससे छोटे बच्चों के खेलते हुए बाहर जाने या दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । अराजकतत्वों से भी शिक्षकों को कई बार भिड़ना पड़ता है । इसलिए चहारदीवारी का निर्माण जरूरी है ।

अवध क्षेत्र गोंडा में चहारदीवारी विहीन सबसे ज्यादा स्कूल:

लखनऊ में 340 स्कूलों में चहारदीवारी नहीं है । इसके अलावा अंबेडकरनगर में 460 , अमेठी में 508 , अयोध्या में 234 , बहराइच में 112 , बलरामपुर 363 , बाराबंकी में 581 , गोंडा में 966 , रायबरेली 691 , श्रावस्ती में 246 , सीतापुर में 667 और सुल्तानपुर में 805 स्कूलों में बाउंड्रीवाल नहीं है । इन जिलों में 500 से ज्यादा स्कूल खीरी में 1119 , प्रतापगढ़ में 1091 , आजमगढ़ में 1003 , गाजीपुर में 910 , बलिया में 900 , गोरखपुर में 778 , बस्ती में 766 , कुशीनगर में 771 , बांदा में 606 , उन्नाव में 596 , संतकबीरनगर में 536 व जौनपुर में 509 स्कूलों में चहारदीवारी नहीं है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply