बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

तीन प्रश्नों का जवाब देने पर माने जाएंगे निपुण, 60 टीमों द्वारा किया जाएगा निपुण आकलन


तीन प्रश्नों का जवाब देने पर माने जाएंगे निपुण

417 परिषदीय स्कूलों में 60 टीमों द्वारा किया जाएगा निपुण आंकलन, दी गई जिम्मेदारी

प्रतापगढ़ : जिले के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक और दो के बच्चों की दक्षता का आंकलन गणित व भाषा के सवालों से किया जाएगा। प्रति मिनट 45 शब्द पढ़ने व चार में से तीन सवालों के सही जवाब देने पर बच्चे निपुण माने जाएंगे।

दूसरे चरण में जिले 417 स्कूलों में 60 टीमों द्वारा आंकलन किया जाएगा। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा इन स्कूलों की सूची भेजी गई है। इसकी जिम्मेदारी डीएलएड के प्रशिक्षुओं को दी गई है। 17 से 28 फरवरी तक आंकलन किया जाएगा। डीएलएण्ड के प्रशिक्षुओं को उन्हें प्रति विद्यालय 250 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

शैक्षणिक सत्र के दिसंबर में जिले के 723 स्कूलों के विद्यार्थियों का आंकलन किया जा चुका है। दो चरणों का एक साथ परिणाम जारी किया गया जाएगा। स्टेट रिसोर्स पर्सन आशुतोष निर्मल ने बताया कि दूसरे चरण का 17 से 28 फरवरी के बीच क्रियान्वयन होगा। इसके लिए 417 विद्यालय चिन्हित किए गए हैं। डायट के डीएलएड प्रशिक्षु रैंडम आधार पर अधिकतम 12 बच्चों की क्षमता की जांच करेंगे। बीएसए ने बताया कि विद्यालय निपुण आंकलन निर्धारित समय सीमा के में पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।

“6 कई चरणों में बच्चों का आंकलन किया जाएगा। इसमें रीडिंग और राइटिंग के साथ ही गणित के सामान्य सवालों के साथ ही दक्षता परखी जाएगी। बच्चों का प्रति मिनट 45 शब्द रीडिंग स्तर होना चाहिए। इसी तरह से बच्चे से शब्दों को लिखवाकर उसका भाषा पर पकड़ स्तर से मूल्यांकन होगा। इसी तरह से भाषा में जोड़, घटाव और गुणा दो अंकों तक होगा। अगर कोई बच्चा चार सवालों में तीन का सही उत्तर देता है तो उसे निपुण माना जाएगा।” भूपेंद्र सिंह, बीएसए


    Related Articles

    Leave a Reply

    Back to top button