अयोध्या मंडल में निपुण परीक्षा टली, अब 16 नवम्बर को होगी परीक्षा

लखनऊ:- अयोध्या मंडल में होने वाली निपुण परीक्षा फिर स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 16 नवम्बर को होगी, पहले इसे 10 नवम्बर को प्रस्तावित किया गया था। इस संबंध में मंगलवार को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के लिए आयोजित की जा रही है। पहली बार बेसिक शिक्षा परिषद ओएमआर शीट पर परीक्षा ले रहा है।

आगरा व अलीगढ मण्डल के सभी जिलों में यह परीक्षा 22 नवम्बर को होगी। वहीं बरेली व झांसी मंडल के सभी स्कूलों में 23 नवम्बर, कानपुर एवं मुरादाबाद मण्डल में 24 नवम्बर, मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल में 25 नवम्बर, प्रयागराज व आजमगढ़ मण्डल के जिलों में 26 नवम्बर, बस्ती व चित्रकूट मण्डल के स्कूलों में 28 नवम्बर, गोण्डा एवं गोरखपुर मण्डल में 29 और मिर्जापुर एवं वाराणसी मण्डल सभी स्कूलों में 30 नवम्बर को परीक्षा का आयोजन होना है। यह परीक्षा कक्षा एक से तीन तक निपुण लक्ष्यों और कक्षा चार से आठ तक लर्निंग आउटकम के आधार पर होगी।

कक्षा एक से तीन तक के बच्चों से प्रश्न पूछ करो ? शिक्षक ओएमआर शीट का गोला खुद भरेंगे जबकि कक्षा चार से आठ तक के बच्चे खुद इसे भरेंगे। इसके लिए दो करोड़ से ज्यादा का बजट जारी किया गया है। लखनऊ मंडल की परीक्षा हो चुकी है लेकिन रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद में पहली बार चार परीक्षाएं लेने का निर्णय हुआ है। हालांकि इस बार केवल तीन परीक्षा करवाने की योजना है क्योंकि पहली परीक्षा में ही देरी हो चुकी है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply