Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के बीच से निपुण खिलाड़ी तैयार करेंगे बेसिक शिक्षा और खेल विभाग,


प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के बीच से निपुण खिलाड़ी तैयार करेंगे बेसिक शिक्षा और खेल विभाग, इन खेलों पर रहेगा सबसे अधिक ध्यान

लखनऊ:- वह दिन दूर नहीं जब अकेले यूपी से ही बड़ी संख्या में अन्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एशियाड एवं अन्य अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का परचम लहराएंगे। चीन, कोरिया आदि देशों की भांति यूपी में भी प्राइमरी स्कूलों से ही विभिन्न खेलों के अनुकूल कद-काठी के बच्चों को उन खेलों में पारंगत बनाया जाएगा। इस संबंध में खेल विभाग से मिले प्रस्ताव के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने मण्डलीय सहायक निदेशकों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

कहा है कि वे ऐसे बच्चों का चयन कर उनकी सूची खेल निदेशालय को भेजें। बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने की जिम्मेदारी खेल विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग मिलकर निभाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग अपने प्राइमरी स्कूलों से खेलकूद के लिए अनुकूल कदकाठी वाले बच्चों का चयन कर खेल विभाग के जिले व मण्डल स्तरीय अधिकारियों की देखरेख में चल रहे क्रीड़ा संस्थानों में भेजेंगे। जहां उन चयनित बच्चों का ट्रायल होगा। ट्रायल में चयनित बच्चों को खेल विभाग के अन्तराष्ट्रीय स्तर के कोच प्रशिक्षण देकर उसे बड़ी प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करेंगे।

बेसिक शिक्षा निदेशक ने भेजा पत्र’

प्राइमरी के बच्चों के बीच से ही नौनिहालों को चुनकर उन्हें अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी बनाने में सहयोग के लिए खेल निदेशालय ने बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है, जिसमें दोनों विभागों के संयुक्त प्रयासों से यूपी में बड़े खिलाड़ी तैयार करने का खांका खींचा गया है। इस पत्र के परिप्रेक्ष्य में बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) एवं जिले स्तर पर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसमें खेल निदेशालय द्वारा आयोजित चयन व ट्रायल में चयनित बच्चों को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ाई और खेल साथ-साथ’

कार्ययोजना के तहत प्राइमरी स्कूलों के ऐसे बच्चे जिनका विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है। अगर संबंधित खेल के प्रशिक्षण की व्यवस्था उसी जिले में है तो बच्चे को प्रशिक्षण अवधि को छोड़ कर उसी स्कूल में पढ़ाई पूरी कराई जाएगी। अगर दूसरी जगह पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है तो उसी जिले में उस बच्चे की पढ़ाई की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

इन खेलों पर रहेगा सबसे अधिक ध्यान:-

जिम्नास्टिक, जूडो, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, तैराकी, डाइविंग, रोइंग, बास्केटबॉल, कुश्ती, बाक्सिंग तथा हॉकी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version