बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

निपुण लक्ष्य एप (Nipun Lakshya App) जांचेगा बच्चे अब तक कितना हुए दक्ष


निपुण लक्ष्य एप (Nipun Lakshya App) जांचेगा बच्चे अब तक कितना हुए दक्ष

निपुण लक्ष्य एप Download करने के लिए Click करे।https://play.google.com/store/apps/details?id=org.samagra.missionPrerna

गाजीपुर:- जिले के 1917 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बाल वाटिका और कक्षा एक से तीन तक के दो से ढाई लाख पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं को अलग तरीके से भाषा एवं संख्या ज्ञान ही नहीं कराया जा रहा , बल्कि बच्चों को साथ – साथ परीक्षा भी देते रहना होगा । बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए तकनीक का सहारा ले रहा है । निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से जांचा जाएगा कि बच्चे अब तक कितने दक्ष हुए हैं । और किस क्षेत्र में शिक्षक एवं अभिभावकों को अभी मेहनत करने की जरूरत है ।

बेसिक शिक्षा विभाग में दीक्षा ऐप रीड एलांग एप पहले से संचालित हैं । कोरोना महामारी के विकट दौर में परिषदीय विद्यालयों में दो वर्ष तक पढ़ाई प्रभावित हुई थी । बच्चों के स्कूल न जाने का असर उनके मानसिक विकास पर भी पड़ा है । केंद्र सरकार ने विद्यालय खुलते ही निपुण भारत मिशन शुरू किया जिसके लक्ष्य को वर्ष 2026-27 तक प्राप्त करना है । वहीं प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 तक ही प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है ।

निपुण लक्ष्य एप Download करने के लिए Click करे।https://play.google.com/store/apps/details?id=org.samagra.missionPrerna

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button