निपुण लक्ष्य एप (Nipun Lakshya App) जांचेगा बच्चे अब तक कितना हुए दक्ष
निपुण लक्ष्य एप Download करने के लिए Click करे।https://play.google.com/store/apps/details?id=org.samagra.missionPrerna
गाजीपुर:- जिले के 1917 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बाल वाटिका और कक्षा एक से तीन तक के दो से ढाई लाख पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं को अलग तरीके से भाषा एवं संख्या ज्ञान ही नहीं कराया जा रहा , बल्कि बच्चों को साथ – साथ परीक्षा भी देते रहना होगा । बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए तकनीक का सहारा ले रहा है । निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से जांचा जाएगा कि बच्चे अब तक कितने दक्ष हुए हैं । और किस क्षेत्र में शिक्षक एवं अभिभावकों को अभी मेहनत करने की जरूरत है ।
बेसिक शिक्षा विभाग में दीक्षा ऐप रीड एलांग एप पहले से संचालित हैं । कोरोना महामारी के विकट दौर में परिषदीय विद्यालयों में दो वर्ष तक पढ़ाई प्रभावित हुई थी । बच्चों के स्कूल न जाने का असर उनके मानसिक विकास पर भी पड़ा है । केंद्र सरकार ने विद्यालय खुलते ही निपुण भारत मिशन शुरू किया जिसके लक्ष्य को वर्ष 2026-27 तक प्राप्त करना है । वहीं प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 तक ही प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है ।
निपुण लक्ष्य एप Download करने के लिए Click करे।https://play.google.com/store/apps/details?id=org.samagra.missionPrerna
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat