Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Nipun Bharat Mission || निपुण बनाने के लिए 100 दिनों तक लगातार दी जाएगी शिक्षा, तीन समूहों में बांटी गई है कक्षाएं


बिजनौर:- महामारी काल में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ा है। इससे निपटने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों को ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। “निपुण भारत” के तहत जिले के सभी परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन चालू हो चुका है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के 100 दिनों को 14 सप्ताह में बांट दिया गया है जिसके तहत बच्चों को पढ़ाया जाएगा

अब तक अभियान के 3 सप्ताह-03 जनवरी से 8 जनवरी 10 जनवरी से 15 जनवरी 17 जनवरी से 22 जनवरी तक हो चुके हैं वहीं अभियान का चौथा सप्ताह 24 जनवरी से 29 जनवरी तक चला। प्रेरणा साथी के सहयोग से इस अभियान को चलाया जा रहा है। इसके साथ ही अभियान में गति लाने के लिए 22 जनवरी 2022 को बीएसए जय करण यादव की अध्यक्षता में विभाग से जिला स्तरीय यूट्यूब सेशन कर शिक्षकों को निर्देश दिए थे।

तीन समूहों में बांटी गई कक्षाएं

अभियान के तहत कक्षाओं को 3 ग्रुपों में बांटा गया है। एक ग्रुप में प्री प्राइमरी से कक्षा दो तक, दूसरे ग्रुप में कक्षा 3 से 5 तक और तीसरे ग्रुप में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को रखा गया है उनकी कक्षाओं के अनुसार शिक्षकों को कंटेंट लिंक भेजे जा रहे हैं।

इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक बच्चा पढ़ना सीखें है प्रत्येक सप्ताह शिक्षकों को एआरपी और एसआरजी के माध्यम से कंटेंट भेजा जा रहा है इस अभियान के बाद 22 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर प्रतियोगिता भी कराई जाएगी।- विवेक बंसल जिला समन्वयक


Exit mobile version