Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Nipun Bharat || बेसिक स्कूलों में खेल खिलौनों से पढ़ेंगे विद्यार्थी, “निपुण भारत अभियान” के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया जा चुका है प्रशिक्षण


निपुण भारत अभियान के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया जा चुका है प्रशिक्षण

रामपुर:- बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में निपुण भारत अभियान के तहत कक्षा एक के विद्यार्थियों को खेल खिलौनों से पढ़ाया जाएगा।अभियान की सफलता के लिए सभी प्राथमिक स्कूलों के एक-एक शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बच्चों की गणित, अंग्रेजी, विज्ञानसहित अन्य सभी विषयों में दिलचस्पी बढ़े. इसके लिए निदेशालय ने 25 अप्रैल से निपुण भारत अभियान के अंतर्गत विद्या प्रवेश कार्यक्रम प्रारंभ किया है।आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक स्कूलों में 12 सप्ताह तक खेल गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का पठन-पाठन होगा।

इसके लिए इन्हें पूर्व में हो खेल-खिलौनों की किट तथा चार्ट पोस्टर दिए जा चुके हैं। जिला समन्यवक प्रशिक्षण भूरा सिंह ने बताया कि प्रत्येक प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अभियान के क्रियान्वयन को निगरानी के लिए जिला व ब्लाक स्तर पर कमेटियां बनाई जा चुकी है चहक कार्यक्रम के जरिए पहली बार स्कूल आने वाले बच्चों को स्कूल में घर जैसे माहौल देने के लिए खेल-खिलीने और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा । शिक्षक उन्हें गतिविधि मे शिक्षित करेंगे। गांव के पढ़े लिखे अभिभावकों को शिशु मित्र बनाया जाएगा। तीन माह तक कार्यक्रम चलेगा।


Exit mobile version