NAT परीक्षा आज, पूरी हुईं सभी तैयारियां

ज्ञानपुर। जनपद के सभी 891 परिषदीय स्कूलों में शुक्रवार को दो पालियों में NAT का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए बेसिक विभाग की ओर से तैयारियां पूरी हो गई है। परीक्षा में एक लाख 95 बच्चे शामिल होंगे। इसके लिए डायट के 371 प्रशिक्षुओं को ड्यूटी पर लगाया गया है।

परीक्षा में एक लाख 95 बच्चे शामिल होंगे:

परीक्षा दो पालियों में होगी। कक्षा 4 से 8 तक का आकलन लर्निंग आउटकम के आधार पर किया जाएगा। सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक कक्षा 3 तक तक प्रथम पाली और द्वितीय पाली में 12.30 से 2 बजे तक कक्षा आठ तक की किया जाएगा। परीक्षा होगी। परीक्षा ओएमआर सीट पर होगी, जो सभी विद्यालयों में पहुंच गई है।

बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया। दूसरी तरफ सुरियावां ब्लाक सभागर में बीईओ सुमन केसरवानी ने परिषदीय स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ एनएटी परीक्षा को लेकर बैठक की। कहा कि कक्षा तीन तक का आकलन निपुण लक्ष्य के आधार होगा। कक्षा 4 से 8 तक का आकलन लर्निंग आउटकम के आधार पर किया जाएगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply