Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

किताबें बीआरसी में डंप, 20 अक्तूबर को होना है निपुण असेसमेंट टेस्ट (NAT) परीक्षा


किताबें बीआरसी में डंप, 20 अक्तूबर को होना है निपुण असेसमेंट टेस्ट (NAT) परीक्षा

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-25, 26 & 27 की Links जारी, Join करे!

अयोध्या:-अयोध्या जिले में 96 प्रतिशत किताबें आ चुकी है , लेकिन सभी किताबें स्कूलों में नहीं पहुंच सकी हैं । अधिकतर किताबें बीआरसी ( ब्लॉक संसाधन केंद्र ) पर डंप हैं । इसका खुलासा सोमवार को स्कूलों के निरीक्षण में भी हुआ । स्कूलों तक पुस्तकें पहुंचने में कई अड़चनें बताई जा रही हैं । पहले किताबें स्कूल के शिक्षक स्वयं ले जाते थे । इस बार किताबों को स्कूल तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है । उचित संसाधनों के अभाव में किताबें स्कूलों तक नहीं पहुंच पा रही हैं । वहीं पायलेट प्रोजेक्ट के तहत 20 अक्तूबर को अयोध्या मंडल में निपुण असेसमेंट टेस्ट होना है । ऐसे में अब तक बिना किताबों के अध्ययन कर रहे छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे इस पर संदेह जताया जा रहा है । जिले के 1790 परिषदीय में वर्तमान में करीब 2.75 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं । इनको शासन द्वारा 14.50 लाख किताबें वितरित करनी है । बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि जिले में 96 प्रतिशत किताबें आ गई हैं , उन्हें ब्लॉक तक पहुंचा दिया गया है ।

किताबें स्कूलों में बांटी जा रही है । अयोध्या मंडल में 20 अक्तूबर से निपुण असेसमेंट टेस्ट कराया जाएगा । पहली बार सरल एप के माध्यम से ओएमआर शीट पर परीक्षा कराई जाएगी । परीक्षा के बाद सरल एप से कॉपियां चेक की जाएगी व तत्काल उसका रिजल्ट आ जाएगा । कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की ओएमआर शीट शिक्षकों द्वारा भरी जाएगी । शिक्षक बच्चों को अपने पास बुलाकर प्रश्न पूछेंगे जवाब पर गोले में निशान लगाएंगे । कक्षा चार से आठ तक के बच्चे स्वयं ओएमआर शीट भरेंगे । पेपर 60 मिनट का होगा । इसका उत्तर हल करने के बाद छात्र उसे ओएमआर शीट पर भरेंगे । कक्षा – तीन से पांच तक के हर पांच छात्र पर एक प्रश्न पत्र होगा जबकि छह से आठ तक के सभी बच्चों को प्रश्न पत्र दिया जाएगा ।

कहीं शिक्षकों के सिर न फोड़ा जाए ठीकरा:

नए शैक्षणिक सत्र शुरू हुए करीब छह माह बीत चुके हैं , लेकिन अभी तक सभी बच्चों को किताबें नहीं मिल सकी है । ऐसे में बच्चों परीक्षा कैसे देंगे और उत्तीर्ण होंगे की नहीं इस पर भी संदेह जताया जा रहा है । वहीं , दबी जुबान में शिक्षकों का कहना है कि इसका ठीकरा उनके ही सिर फोड़ा जाएगा । प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ . संजय सिंह कहते हैं कि बिना किताबों के पढ़ाई का स्तर कैसा होगा यह सब जानते हैं । ज्यादातर स्कूलों में शिक्षकों ने अपने स्तर पर पुरानी किताबों की व्यवस्था कर अब तक बच्चों को पढ़ाया है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version