Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

अब सीधे वार्षिक परीक्षा देंगे परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थी


अब सीधे वार्षिक परीक्षा देंगे परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थी

गोरखपुर। जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के विद्यार्थियों की अब टर्म व अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं नहीं होंगी। इसके स्थान पर निपुण असेसमेंट परीक्षा होगी।

परीक्षा के माध्यम से उनके सीखने की क्षमता का ऑनलाइन आंकलन होगा। इसके बाद बच्चे सीधे वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होंगे। इसे लेकर स्कूल शिक्षा महानिदेशक का आदेश गोरखपुर के बीएसए कार्यालय में आ गया है। फैसले से बच्चों और शिक्षकों से परीक्षाओं का बोझ कुछ कम होगा।

जिले के 2514 परिषदीय स्कूलों में 3.5 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कोरोना काल में वर्ष 2020 और 2021 में लगातार स्कूल बंद रहे। ऐसे में सरकार ने निपुण भारत अभियान लांच किया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मंडलवार निपुण असेसमेंट का आयोजन होगा। गोरखपुर में इसका आयोजन 29 नवंबर को प्रस्तावित है।

पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत टर्म परीक्षा, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं के नंबर अगली कक्षा में जाने के लिए जोड़े जाते थे। नई व्यवस्था में निपुण असेसमेंट और वार्षिक परीक्षा के नंबर जोड़े जाएंगे। जिला समन्वयक प्रशिक्षण विवेक जायसवाल ने बताया कि निपुण असेसमेंट के बाद विद्यार्थी सीधे वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version