NAT परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण

1) पिछला सरल एप्प हो तो उसे delete कर दीजिये।

2) नया सरल एप्प app लिंक लिंक के माध्यम से install करें। जो भी allow मांगता है उसे allow अवश्य करें।

3) एप्प पर लागिंग आई डी व पासवर्ड आपका प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है । दोनों मे मोबाईल नंबर ही डालना है।

4) बच्चों की कक्षा, नाम व आई डी नंबर 8 सितंबर तक चेक करके अगर नाम नहीं दिख रहा हैं तो 8 सितंबर तक प्रेरणा पोर्टल पर फीड कर दें। ये नाम 11 तारीख को शो होने लगेंगे। यह कार्य 8 सितंबर के बाद नहीं होंगे।

5) अभी यही महत्वपूर्ण कार्य है कि एप्प डाऊनलोड करना, लागिंग करना, बच्चों को वेरिफाई करना। सरल एप सबंधी किसी भी समस्या के लिए प्रेरणा हेल्प लाइन पर 18001800666 शिकायत दर्ज करा सकते है।

6) छात्र छात्राओं की उपस्थिति 100% करना यह काम चुनौती भरा है, लेकिन कोशिस करेंगे तो 80% सफलता जरूर मिलेगी।

  • उक्त लिंक से सरल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जिसका आईडी और पासवर्ड आपका प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है।

https://bit.ly/NAT-APKLink


Leave a Reply