परिषदीय विद्यालयों का निपुण मूल्यांकन परीक्षा कार्यक्रम स्थगित
लखनऊ:- परिषदीय स्कूलों के छात्रों की निपुण मूल्यांकन परीक्षा (नेट) का कार्यक्रम फिर बदल गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने विभिन्न मंडलों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब पहले शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा फिर परीक्षा होगी।
इस क्रम में बरेली व झांसी मंडल के शिक्षकों को 22 नवंबर को दोपहर एक बजे ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद इन दोनों मंडलों के विद्यार्थियों की 25 नवंबर को परीक्षा होगी। इसी तरह अन्य मंडलों के शिक्षकों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा, फिर परीक्षाएं होंगी। इसका कार्यक्रम जल्द घोषित होगा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नेट का आयोजन अलग से किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सोमवार को डायट प्राचार्यों व बीएसए को निर्देश जारी किए हैं।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat