Uncategorized

फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी पाने वाली नौ शिक्षिकाएं बर्खास्त विभाग के आनलाइन और ऑफलाइन सत्यापन में हुआ था खुलासा


बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को केस दर्ज कराने का दिया आदेश

प्रतापगढ़:- बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों के जरिए नौकरी पाने वाली नौ शिक्षिकाओं को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया । बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं । सोमवार को विभाग ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया था । विभाग ने इन शिक्षिकाओं के अभिलेखों की पहले आनलाइन जांच कराई थी । टीईटी के प्रमाण पत्र फर्जी मिलने के बाद बीईओ को परीक्षा नियामक प्राधिकरण भेजकर जांच कराई गई थी । इस दौरान प्रमाण पत्र फर्जी होने की पुष्टि हुई थी । बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 16 अक्तूबर 2020 में इन शिक्षिकाओं की तैनाती हुई थी । आनलाइन सत्यापन में अभिलेख संदिग्ध मिलने पर वेतन भुगतान नहीं किया गया था । उन्होंने बताया कि आनलाइन सत्यापन में प्रमाणपत्र फर्जी मिलने के बाद सभी शिक्षिकाएं स्कूल छोड़कर गायब हो गई थीं । मंगलवार को बीएसए ने टीईटी का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी करने वाली मीरा देवी , सीमा देवी कंचन , निधि सिंह , संगीता देवी सीमा कोरी , बिंदू देवी , सुमित्रा मौर्या , रुचि प्रजापति को बर्खास्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया ।

“जिल की नौ शिक्षिकाओं के टीईटी परीक्षा के प्रमाणपत्र फर्जी मिलने पर उन्हें बर्खास्त करने के साथ ही संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं । इन शिक्षिकाओं को वेतन नहीं मिला था , इसलिए रिकवरी करने की कोई कार्रवाई नहीं होगी।”-भूपेंद्र सिंह , बीएसए


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button