एनएचएम करेगा 17,291 पदों पर भर्ती, आनलाइन फार्म जारी
लखनऊ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स व अन्य टेक्नीशियन के कुल 17,291 पदों पर संविदा पर भर्ती की जाएगी। 12 दिसंबर तक अभ्यर्थी निश्शुल्क आनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। अभ्यर्थी को कंप्यूटर टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा।
आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए। अलग-अलग पदों पर चयनित होने वालों को 12,500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक मानदेय दिया जाएगा। यूपी में एनएचएम की कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, कुल 12 योजनाओं के लिए मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भर्ती किया जाएगा। इसमें नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन, डिस्ट्रिक हेल्थ सोसाइटी व मैटरनल हेल्थ प्रोग्राम सहित विभिन्न योजनाओं में भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी एनएचएम की वेबसाइट upnrhm. gov.in के माध्यम से आनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एनएचएम, यूपी की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय को निर्देश दिए हैं कि भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराएं। विभिन्न योजनाओं में खाली पदों पर भर्ती शुरू कर मानव संसाधन उपलब्ध कराया जाए।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat