UP Board & CBSE Board News

बोर्ड परीक्षा के दौरान ब्लैकबोर्ड पर चिपका रहेगा अखबार, ताकि ब्लैक बोर्ड में कुछ लिखा न जा सके, मोबाइल लाने पर पूर्णतया निषेध


हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लिए गोंडा के 489 इंटर कालेजों में से अधिकांश को विभाग ने छात्र छात्राओं के प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए हैं। कालेजों ने भी इसका वितरण भी शुरू कर दिया है। उधर अब जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कवायद अंतिम चरण में है। सभी 143 परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं पहुंचाई जाएंगी। प्रश्नपत्र की सुरक्षा को लेकर केंद्रों पर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

डबल लॉक में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र

परीक्षा केन्द्रों पर भेजे गए प्रश्नपत्रों को डबल लॉक वाली स्टील अलमारियों में ही रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। एक लाक की चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास और दूसरी वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास होगी। इसकी एक डुप्लीकेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास भी होगी। प्रश्नपत्रों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले दो बाहरी कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति में ही खोली जाएगी।

100 मीटर दायरे में बाहरियों का प्रवेश निषेध

सभी परीक्षा केन्द्रों पर सौ मीटर दायरे तक बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध होगा। इस व्यवस्था के अनुपालन के लिए स्थानीय थाने की पुलिस भी मौजूद रहेगी।पहले माध्यमिक शिक्षकों और सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षकों को ड्यूटी
परीक्षा के दौरान ड्यूटी करने वालों की कमी पड़ने पर पहले सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षकों को ड्यूटी दी जाएगी। इसके बाद ही आवश्यकता पड़ने पर बेसिक शिक्षकों से मदद ली जाएगी।

…ताकि ब्लैक बोर्ड पर कुछ न लिखा जा सके

सभी परीक्षा केन्द्रों के कक्षों में ब्लैकबोर्ड पर अखबार चिपका होगा। अथवा मिट्टी का लेपन किया जाना अनिवार्य होगा, ताकि ब्लैक बोर्ड पर कुछ न लिखा जा सके।

बाहर जमा होंगे मोबाइल

सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल और कैलकुलेटर समेत इलेक्ट्रॉनिक संयंत्रों का ले जाना निषेध होगा। यदि कोई कक्ष निरीक्षक या परीक्षार्थी मोबाइल ले जाता है तो उसे केंद्र के बाहर ही जमा कराने की अतिरिक्त व्यवस्था होगी।

कोविड एहतियातों का भी अनुपालन
संक्रमण की संभावनाओं के दृष्टिगत हर परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button