Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

वापस आ सकेगा वाट्सएप पर डिलीट मैसेज, ‘डिलीट फार मी’ करने पर पांच सेकेंड तक दिखेगा अनडू का विकल्प


वापस आ सकेगा वाट्सएप पर डिलीट मैसेज

डिलीट फार मी’ करने पर पांच सेकेंड तक दिखेगा अनडू का विकल्प।

सभी एंड्रायड और आइफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है यह फीचर

40 करोड़ यूजर्स है वाट्सएप के भारत में।

2 अरब उपभोक्ता हैं वाट्सएप के दुनिया में

Whatsapp Download या Update करे!

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.whatsapp

नई दिल्ली, आइएएनएस वाट्सएप प्रसार से संदेशों के आदान-प्रदान में आई क्रांति किसी से छिपी नहीं है। बढ़ते प्रयोग के साथ वाट्सएप ने यूजर्स की जरूरतों के अनुरूप कई बदलाव भी किए हैं। इसी क्रम में नवीनतम बदलाव है डिलीट किए गए मैसेज को वापस लाना। यह फीचर सभी एंड्रायड और आइफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

कई बार वाट्सएप में गलती से हम किसी को भेजे जाने वाला मैसेज किसी अन्य को भेज देते हैं। ऐसे में ‘डिलीट फार एवरीवन’ फीचर की मदद से उसे सामने वाले के फोन से भी डिलीट करना संभव होता है। हालांकि अगर हम ‘डिलीट फार एवरीवन’ के स्थान पर ‘डिलीट फार मी’ कर दें, तो वह मैसेज हमारे पास से तो डिलीट हो जाता है, लेकिन सामने वाले के फोन में रह जाता है। अब वाट्सएप पर इस गलती को सुधारने का मौका मिलेगा।

जब डिलीट फार मी’ करने पर पांच सेकेंड तक दिखेगा अनडू का विकल्प सभी एंड्रायड और आइफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है यह फीचर भी किसी मैसेज को ‘डिलीट फार मी’ किया जाएगा, तो पांच सेकेंड तक उस मैसेज को वापस पाने का विकल्प रहेगा। मैसेज को ‘डिलीट फार मी’ करते ही नीचे ‘अनडू’ का विकल्प दिखने लगेगा। अनडू करते ही वह मैसेज फिर दिखने लगेगा। उसके बाद आप चाहें तो उस मैसेज को बनाए रख सकते हैं या फिर ‘डिलीट फार एवरीवन’ कर सकते हैं। ध्यान रहे कि ‘डिलीट फार एवरीवन’ करने के बाद अनडू का विकल्प नहीं मिलेगा।

यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए Whatsapp ने अपने ही नंबर पर मैसेज भेजने का विकल्प भी शुरू किया है। इसके माध्यम से आप कोई जरूरी नोट, रिमाइंडर या संदेश अपने ही नंबर पर भेजकर उसे सुरक्षित रख सकते हैं। इस विकल्प के प्रयोग के लिए आपको ‘न्यू चैट’ बटन पर क्लिक करना होता है। वहां आपको सबसे ऊपर अपना नंबर दिखाई देगा, जिस पर आप मैसेज कर सकते हैं। इससे पहले वाट्सएप खुद को ही संदेश भेजने का उपयोगी फीचर शुरू कर चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version