Teachers Recruitment (शिक्षक भर्ती)

परिषदीय स्कूलों में भर्ती की जगी आस, छात्र शिक्षक अनुपात का ब्योरा तलब


परिषदीय स्कूलों में भर्ती की जगी आस, छात्र शिक्षक अनुपात का ब्योरा तलब

प्रयागराज:- प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में छात्र शिक्षक अनुपात का विवरण शिक्षा विभाग की ओर से मांगा गया है । ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा सकता है । लंबे समय से प्रतियोगी छात्र प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे हैं । हालांकि कुछ दिन पूर्व विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने एक प्रश्न के जवाब में बताया था कि विद्यालयों में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षक अधिक हैं ।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा है कि परिषदीय विद्यालयों में 30 अप्रैल 2022 तक शिक्षक छात्र अनुपात के आधार पर अनुमन्य पद एवं वर्तमान में कार्यरत अध्यापकों की संख्या का विवरण भेजा जाए । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप पर सात जून तक इस विवरण को अनिवार्य रूप से परिषद की ईमेल पर भेजना है ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button