Uncategorized

New Teachers Recruitment 2021 // यूपीटीईटी 2021 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, सब कुछ सही रहा तो 50 हजार शिक्षक भर्ती में मिल सकता है मौका


यूपीटेट 2021 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, सब कुछ सही रहा तो 50 हजार शिक्षक भर्ती में मिल सकता है मौका

प्रयागराज: यूपी में 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटेट 2021 आयोजित होने जा रही है। इस में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल योगी सरकार टीचर के बड़े पैमाने पर भर्ती की योजना बना रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनमें यूपीटेट 2021 में पास होने वाले व्यक्तियों को भी मौका मिल सकता है भर्ती के लिए जल्दी विभाग द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। दरअसल वर्तमान में शिक्षकों के कई हजार पद खाली पड़े हैं ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि यूपी सरकार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले शिक्षकों की बंपर वैकेंसी निकाल सकती है ।

जाने… कब जारी होगा नोटिफिकेशन:


हालांकि यह वैकेंसी कब निकलेगी कितने पदों पर निकलेगी उसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल या स्पष्ट जानकारी नहीं आई है बता दें कि यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बेसिक शिक्षा परिषद में 51,112 रिक्तियों का हलफनामा दाखिल कर इस बारे में जानकारी दी थी इसके साथ ही सरकार की ओर से ट्विटर पर भर्ती का ऐलान भी किया गया था जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने जून 2021 को हुई PAB की बैठक में केंद्र सरकार को राज्य में 73,711 रिक्त शिक्षक पदों की जानकारी दी थी ऐसे में भर्ती आयोजन से संबंधित पूरी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।

यूपीटेट 2021 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिल सकता है मौका मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षकों के इस बंपर भर्ती में यूपी टेट 2021 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दिया जा सकता है दरअसल UPBEB यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने जिस तेजी से यूपी टेट की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने का ऐलान किया है। उसे देखकर यही लगता है कि शिक्षकों की आगामी भर्ती में इस साल यूपीटेट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिल सकता है बता दें कि यूपी टेट 2021 का आयोजन 28 नवंबर को हो रहा है वहीं इसका रिजल्ट भी 28 दिसंबर को जारी किए जाने का ऐलान किया गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button