Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बिना कॉपी-किताबो के ही परिषदीय विद्यालयों में नया सत्र शुरू


बिना कॉपी किताबो के ही परिषदीय विद्यालयों में नया सत्र शुरू

लखनऊ:- बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एक अप्रैल से शैक्षिक सत्र 2022-23 का आगाज शुक्रवार से हो गया है। शहर में 1610 परिषदीय विद्यालय हैं। सत्र तो शुरू हो गया है लेकिन शिक्षको की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगी होने से परिषदीय स्कूलो में एक या दो शिक्षक ही आ सके।विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित कराने की तैयारी अभी तक शुरू नहीं की गई है। यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग और स्वेटर की राशि का नकद भुगतान किया जाएगा या सामग्री खरीद कर वितरित की जाएगी, इस पर भी अभी निर्णय नहीं हुआ है।परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों को निशुल्क किताबों का वितरण किया जाता है। पहली कक्षा में ही एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाना है।

वहीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत भी पाठ्यक्रम का निर्धारण होना है।विभागीय सूत्रों के मुताबिक पाठ्य पुस्तक प्रकाशन को लेकर अभी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने में करीब एक महीने से अधिक समय लगेगा। जिस भी फर्म को टेंडर मिलेगा, उसे पुस्तक प्रकाशित कर वितरण के लिए कम से कम दो महीने का समय देना होगा। ऐसे में मई जून तक ही स्कूलों में किताबें पहुंच सकेंगी।


Exit mobile version