बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग
नए आयकर स्लैब (FY 2025-26, AY 2026-27), मुख्य बदलाव और लाभ

नए आयकर स्लैब (FY 2025-26, AY 2026-27), मुख्य बदलाव और लाभ
➡ ₹12,75,000 तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा (₹12,00,000 की सीमा + ₹75,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन)।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel Link– Whatsapp चैनल Join करें।
मुख्य बदलाव और लाभ
✅ टैक्स छूट की सीमा बढ़ी – अब ₹12,00,000 तक की आय कर-मुक्त होगी।
✅ स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाया गया – पहले ₹50,000 था, अब ₹75,000 कर दिया गया है।
✅ मध्यम वर्ग को राहत – ₹12.75 लाख तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा।

➡ अगर आप पुरानी कर प्रणाली चुनते हैं, तो आपको 80C, 80D, HRA जैसी कर छूट मिल सकती है, लेकिन नई कर प्रणाली में टैक्स स्लैब आसान और कम हैं।