ख़बरों की ख़बर

नए आयकर विधेयक पर मानसून सत्र में होगी चर्चा


नए आयकर विधेयक पर मानसून सत्र में होगी चर्चा

12 लाख तक की आमदनी पर नहीं देना होगा कर

Prerna DBT App New Version 1.0.0.46 Download या अपडेट करने के लिए Click करे!

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि नए आयकर विधेयक पर संसद के मानसून सत्र में चर्चा होगी। 13 फरवरी को सदन में पेश किए गए नए आयकर विधेयक पर फिलहाल प्रवर समिति विचार कर रही है, जिसे संसद के अगले सत्र के पहले दिन अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। नया विधेयक आयकर कानून, 1961 की जगह लेगा। इसकी भाषा काफी सरल की गई है ताकि समझना आसान हो।

सीतारमण ने वित्त विधेयक पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि नया आयकर विधेयक पारित होने के बाद मूल्यांकन के लिए डिजिटल रिकॉर्ड ध्यान में रखा जाएगा। 1961 के अधिनियम में डिजिटल का जिक्र नहीं है, इसलिए यह अक्सर विवादास्पद हो जाता है। लोग अदालत जाते हैं और पासकोड साझा न करने से सुरक्षा की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि आम बजट में सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त कर ईमानदार करदाताओं को बड़ी राहत दी है।

निवेश आसान बनाया

वित्त मंत्री ने कहा कि निवेश को आसान बनाया जा रहा है। विभिन्न बदलावों के जरिये व्यापार, निवेश नीतियों को वैश्विक मानकों के अनुरूप किया जा रहा है। घरेलू उत्पादन बढ़ाने की नीति के तहत ईवी बैटरी के लिए 35 व मोबाइल विनिर्माण के लिए 28 अतिरिक्त पूंजीगत वस्तुओं को सीमा शुल्क से छूट दी गई है।

■ आम बजट में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित कुल पूंजीगत व्यय 11.22 लाख करोड़ रुपये है। बजट में 42.70 लाख करोड़ रुपये का सकल कर राजस्व संग्रह व 14.01 लाख करोड़ की सकल उधारी का प्रस्ताव है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button