अप्रैल 2014 के बाद नियुक्त परिषदीय शिक्षक और कर्मचारियों को नहीं मिल रहा सामूहिक बीमा योजना का लाभ
दीक्षा शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स-22, 23 & 24 की Links जारी, Join करे।
प्रयागराज:- बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए नई समूह बीमा पॉलिसी लागू होने जा रही है । इसके लिए परिषद के वित्त नियंत्रक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों और वित्त एवं लेखाधिकारियों को पत्र जारी कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बारे में जरूरी सूचनाएं मांगी हैं । अप्रैल 2014 के बाद नियुक्त परिषदीय शिक्षक और कर्मचारियों को सामूहिक बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा , लेकिन हर महीने उनके वेतन से 87 रुपये की कटौती हो रही है । शिक्षक लगातार इसका विरोध कर रहे हैं ।
नई समूह बीमा पॉलिसी अप्रैल 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए लागू की जानी है । वित्त नियंत्रक रवींद्र कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के तहत कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में उपलब्ध कराई जाए । इसके तहत कर्मचारियों के नाम , पद , जन्मतिथि , नियुक्ति तिथि , वेतन तिथि आदि के बारे में जानकारी मांगी गई है ।
यह जानकारी भारतीय जीवन बीमा निगम को उपलब्ध कराई जाएगी । भारतीय जीवन बीमा के एमजी मार्ग सिविल लाइंस प्रयागराज स्थित कार्यालय के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने 15 सितंबर को महानिदेशक बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर नई समूह बीमा पॉलिसी की जानकारी भेजी है । इसमें लगभग 500 रुपये प्रतिमाह प्रीमियम पर न्यूनतम एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा , जबकि अधिकतम बीमा राशि योजना के नियमानुसार निर्धारित की जाएगी । इस योजना में देय किस्त पर आयकर छूट का लाभ मिलेगा ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat