नई शिक्षा नीति के लक्ष्य पाने में सीमैट की भूमिका अहम

प्रयागराज:- राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) एलनगंज में सीमैट मध्य प्रदेश के संकाय सदस्यों एवं अधिकारियों का पांच दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम 12 से 16 तक आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) नई दिल्ली के प्रो. एसएमआईए जैदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षिक ढांचे और प्रबन्धन के क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सीमैट जैसी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वागत निदेशक सीमैट दिनेश सिंह ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. अमित खन्ना ने प्रस्तुत की। इस मौके पर सहायक निदेशक माया राम, संकाय सदस्य पवन सावंत, सरदार अहमद मौजूद रहे।


Leave a Reply