नई दिल्ली:- CTET Exam 2021 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही सीटेट परीक्षा को लेकर नहीं खबर सामने आई है। दरअसल सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से आयोजित की जा रही है। परंतु परीक्षा के शुरुआती दिन यानी 16 दिसंबर 2021 को पहली शिफ्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित होने के बाद दूसरी शिफ्ट की परीक्षा को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया था। इसके साथ ही 17 दिसंबर 2021 की दोनों शिफ्ट की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। अब सीबीएसई द्वारा तय शेड्यूल के अनुसार सीटेट परीक्षा 13 जनवरी 2022 को समाप्त हो रही है। इसके बाद 17 और 21 जनवरी 2022 को पहले स्थगित की गई शिफ्टो की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवार की की परीक्षा स्थगित हुई थी वह सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कब जारी होगा रिजल्ट?

इस वर्ष पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। अब तक कई शिफ्ट की परीक्षा आयोजित की जा चुकी है जबकि कुछ और शिफ्ट की परीक्षा होना अभी बाकी है। नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार सीटेट एग्जाम का रिजल्ट फरवरी के प्रथम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है हालांकि एग्जाम रिजल्ट की डेट अभी संभावित है और इसकी आधिकारिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही अपडेट की जाएगी।

पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक

सीटेट परीक्षा में दो पेपर लिए जा रहे हैं कक्षा 1 से 6 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर-Ist तथा कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर-IInd पास करना अनिवार्य है। इन दोनों पेपर में कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में कटऑफ सामान्य वर्ग के लिए 60% यानी 90 अंक जबकि sc-st तथा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 55% यानी 82.50 अंक है।

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा पास करके अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों कालेजों जैसे KVS, NVS आर्मी पब्लिक स्कूल तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों के पद पर आवेदन के लिए पात्र हो जाते हैं।


Leave a Reply