उत्तर प्रदेश में नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन upneet.gov.in पर शुरू, पढ़े पूरी खबर
लखनऊ: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग 2022 के लिए 22 अक्टूबर 2022 से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जो अभ्यर्थी यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वे यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर 2022 तक कराए जा सकते हैं। नीट यूजी सीटों के लिए राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट 29 अक्टूबर 2022 को जारी की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के अनुसार फाइनल सीट अलाटमेंट रिजल्ट 4 और 5 नवंबर 2022 को घोषित किया जाएगा।
UP NEET UG Counselling 2022 के लिए आसान स्टेप्स में करें अप्लाई
जो भी अभ्यर्थी यूपी नीट पीजी में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए स्टेप्स अपना सकते हैं। यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं। होम पेज पर दिख रहे लिंक UP NEET UG Counselling 2022 registration पर क्लिक करें। लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें। आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा कराएं। आवेदन पूरा होने के बाद सब्मिट करें। अधिक जानकारी व लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी यूपी टीईटी की वेबसाइट भी देख सकते हैं। इसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी भी प्रिंट आउट कराकर अपने पास रख लें।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat