नीट-यूजी 2025: छात्रों को 7 मार्च के बाद नहीं मिलेगा आवेदन का मौका


नीट-यूजी 2025: छात्रों को 7 मार्च के बाद नहीं मिलेगा आवेदन का मौकाएनटीए ने जारी की सार्वजनिक सूचना, 4 मई को परीक्षा आवेदन तिथि नहीं बढ़ेगी

एनटीए ने जारी की सार्वजनिक सूचना, 4 मई को परीक्षा आवेदन तिथि नहीं बढ़ेगी

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट-यूजी 2025 में शामिल होने के इच्छुक छात्रों के नाम शनिवार को एक सार्वजनिक सूचना जारी की। इसमें उन्हें ओएमआर आधारित पेन-पेपर नीट यूजी 2025 में शामिल होने के लिए 7 मार्च से पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने को कहा गया है।

एनटीए ने कहा कि आखिरी समय में आवेदन पत्र भरने में दिक्कत आ सकती है, इसलिए समय से भर दें, बाद में देरी के कारण उन्हें आवेदन पत्र भरने का मौका नहीं मिलेगा। परीक्षा में तीन घंटे में 180 अनिवार्य प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

एनटीए ने नोटिस में लिखा कि नीट- यूजी 2025 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का आखिरी मौका 7 मार्च है। अधिकतर छात्र आवेदन पत्र भरने के लिए आखिरी समय के लिए बैठे रहते हैं। लेकिन कुछ दस्तावेजों के कारण वे समय से आवेदन नहीं कर पाते हैं। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी दिन का इंतजार न करें। 4 मई को परीक्षा और 14 जून को रिजल्ट आएगा।

नीट-यूजी की मेरिट के आधार पर एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस के अलावा चार वर्षीय बीएससी डिग्री में सीट मिलेगी। वहीं, सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित बीएससी नर्सिंग पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भी नीट यूजी 2025 क्वालिफाई करना जरूरी होगा।


Exit mobile version