NEET UG 2021: आज होगी 16 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा, परीक्षा केंद्र में ज्वेलरी और लंबे आस्तीन के कपड़े पहनने से बचे
NEET UG 2021: भारत में स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2021) आज, 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका, और स्थगित करने की मांग के बीच, NEET UG Exam आखिरकार आज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच 202 टेस्ट शहरों में होगी।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातक (NEET UG 2021) की परीक्षा आज यानी 12 सितंबर, 2021 को पूरे देश में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए तकरीबन 16 लाख अभ्यर्थियों के उपस्थित होने की उम्मीद है। बता दें कि नीट यूजी 2021 परीक्षा भारत के 202 शहरों में 3,800 से अधिक परीक्षा केंद्रों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि इस बार दुबई और कुवैत सिटी में रहने वाले छात्रों के लाभ के लिए वहां भी परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, NTA द्वारा जारी ड्रेस कोड का पालन कर।
परीक्षा केंद्रों में इन सामानों पर है प्रतिबंध:-
मोबाइल, हेडफोन, पर्स और काला चश्मा भी केन्द्र के बाहर छोड़ना होगा। केंद्र के अंदर कोई भी अभ्यर्थी पाठ्य सामग्री, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, लेखन पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि नहीं ले जा सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक और संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, माइक्रोफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड, यहां तक कि पर्स, हैंडबैग, बेल्ट, काले चश्मे, टोपी आदि को भी केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेंगे।