NEET UG 2021: BHU की BDS छात्रा सॉल्वर गैंग की मेंबर निकली, NEET में 5 लाख लेकर दूसरे की जगह परीक्षा देने बैठी: मां-बेटी समेत चार को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया, मास्टरमाइंड पटना का PK

वाराणसी: कल 12 सितम्बर 2021 को मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजो में प्रवेश के लिए NEET UG 2021 की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में मूल अभ्यर्थी की जगह दूसरे को परीक्षा देते हुए क्राइम ब्रांच ने एक सॉल्वर गैंग को पकड़ा है इसमें बीएचयू में पढ़ने वाली BDS सेकंड ईयर की छात्रा और उसकी मां भी शामिल है इसके अलावा दो एजेंट भी पकड़े गए हैं आरोप है कि रविवार को मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट यूजी परीक्षा में छात्रा दूसरे कैंडिडेट की जगह परीक्षा दे रही थी गैंग का मास्टरमाइंड पटना का रहने वाला पीके है गैंग में केजीएमयू का एक डॉक्टर भी शामिल है जिस की अहम भूमिका बताई जा रही है क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि इस गैंग का नेटवर्क पूर्वोत्तर राज्यों तक खेल रहा है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है अभी फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों फोटो पुलिस ने नहीं जारी की है

गरीब परिवार को लालच देकर फसा दिया:-

बीएचयू BDS सेकंड ईयर की छात्रा पटना की रहने वाली है छात्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उसके पिता पटना में सब्जी बेचते हैं इसी का फायदा उठाकर सालवर गैंग में छात्रा की मां से संपर्क किया और ₹5 लाख का लालच दिया कहा कि अगर तुम्हारी बेटी हमारी कैंडिडेट की जगह बैठकर परीक्षा दे देगी को सेंटर से बाहर निकलते ही ₹5 लाख थमा दिए जाएंगे मां पैसे के लालच में आ गई और अपनी बेटी से दूसरी कैंडिडेट की जगह परीक्षा में बैठने के लिए राजी कर लिया

सारनाथ स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में बनाए गए सेंटर में रविवार को आयोजित neet-ug में मां अपनी बेटी छात्रा को लेकर गई कक्ष निरीक्षकों को शक हुआ तो सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर शाम के समय क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडे अपनी टीम के साथ गए और जूली से पूछताछ की तो उसका फर्जीवाड़ा उजागर छात्रा साथ ही उसकी मां भी पकड़ ली गई मां के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई तो दो दलालों का पता लगा

 मां-बेटी की मदद से पकड़े गए दो दलाल:-

मां और बेटी से पूछताछ में दो दलालों का पता लगा इस पर क्राइम ब्रांच ने मां के मोबाइल की कॉल डिटेल की मदद से शहर से ही बिहार के खगड़िया निवासी विकास को पकड़ा फिर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद क्षेत्र से ओसामा सहित पकड़ा गया ओसामा और विकास से अलग से पूछताछ की जा रही है प्रथम दृष्टया पूछताछ में यह सामने आया कि छात्रा का मूल अभ्यर्थी का चेहरा मिलता जुलता है दोनों की फोटो फोटो शॉप की मदद से ऐसे तैयार की गई कि कोई भी देखकर छात्रा और मूल अभ्यर्थी को अलग-अलग ना समझे इसके बाद छात्रा को मूल अभ्यर्थी के दस्तखत की सैंकड़ों बार प्रैक्टिस कराई गई

KGMU लखनऊ का एक डॉक्टर भी शक के घेरे मे:-

गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ और के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस का शक लखनऊ स्थित केजीएमयू के एक डॉक्टर पर गया था उस डॉक्टर से पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम लखनऊ रवाना की जाएगी इसके साथ सॉल्वर गैंग के इस गिरोह का सरगना पटना निवासी पीके है पीके पटना सहित देश के अन्य अलग-अलग स्थानों में ठिकाने बदलकर रहता है पीके की तलाश में क्राइम ब्रांच की एक टीम पटना भी रवाना की गई है इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है हमारा मुख्य उद्देश्य सॉल्वर गैंग के सरगना तक पहुंचना है पूछताछ पूरी होने के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा।


Leave a Reply