नीट 17 जुलाई को और जेईई मेन अब 20 से 29 जून तक

नई दिल्ली । मेडिकल प्रवेश परीक्षा ( नीट -2022 ) 17 जुलाई को होगी । नीट देशभर में 13 भारतीय भाषाओं में होगी । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) के मुताबिक , पंजीकरण प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई । विद्यार्थी 6 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । पहली बार भारत से बाहर 12 देशों में नीट -2022 के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे । वहीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा और जेईई मेन -2022 की तारीख में टकराव के चलते इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में बदलाव किया गया है । जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा जो 21 अप्रैल से 4 मई तक होनी थी , अब वह 20 से 29 जून तक होगी । वहीं , जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा मई के बजाय अब जुलाई में होगी ।


Leave a Reply