NEET Exam 2024: नीट की परीक्षा आज, तीन सेंटरों में 3500 विद्यार्थी देंगे परीक्षा; इन चीजों पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध

जालंधर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से मेडिकल शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए नीट की परीक्षा पांच मई (रविवार) को ली जा रही है। परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.20 बजे तक होगी मगर विद्यार्थियों को सुबह 11 अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग करनी होगी।

प्रत्येक विद्यार्थी की अच्छी तरह से जांच होगी

परीक्षा के लिए जिले में आर्मी पब्लिक स्कूल, पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल और हंसराज महिला महाविद्यालय तीन केंद्र बनाए गए हैं। इजिनमें 3,500 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए मेटल डिटेक्टर तक लगाए गए हैं, ताकि प्रत्येक विद्यार्थी की अच्छी तरह से जांच हो।


Leave a Reply