कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों की नहीं आईं किताबें, पठन-पाठन प्रभावित

प्रयागराज बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बार नए सत्र के प्रथम दिन से बच्चों को नई किताबें देने का दावा किया है। सभी जिलों में नई किताबें पहुंचाई जा रही हैं। प्रयागराज में भी इस दिशा में कार्य चल रहा है। अब तक कक्षा एक और दो के लिए कोई भी किताब नहीं आई है। इन कक्षाओं में एनसीईआरटी की पुस्तकें नए सत्र में पढ़ाई जाएंगी। हालांकि विभाग का कहना है कि जल्द ही कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों के लिए भी पुस्तकें आ जाएंगी।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 2487526 पुस्तकों का क्रयादेश दिया गया था। इन कक्षाओं के अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए 93924, उर्दू माध्यम के लिए 24629 पुस्तकों का क्रयादेश हुआ है। कक्षा चार से आठ तक के हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए 1220204 अभ्यास पुस्तिकाओं व अंग्रेजी माध्यम के लिए 18219 कार्य पुस्तिकाओं का क्रयादेश दिया गया था। इनमें से हिंदी माध्यम के बच्चों के लिए 1983956 किताबों की आपूर्ति हो चुकी है। अभ्यास पुस्तिकाओं की आपूर्ति नहीं हुई है। बीएसए ने यह भी बताया कि कुछ किताबें कक्षा तीन के विद्यार्थियों की भी आ चुकी हैं। उन्हें बीआरसी तक पहुंचवाने का क्रम जारी है। कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों की पुस्तकें भी जल्द आने की उम्मीद है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply