National Talent Search Examination 2021-22 // राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के लिए आवेदन 24 तक
निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक
निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न
निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल
निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर
प्रयागराज:- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021-22 इस बार 16 जनवरी को होगी। इसके लिए 24 दिसंबर तक आवेदन होंगे। आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे, डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
मनोविज्ञानशाला की निदेशक उसका चंद्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को ₹30 व अन्य अभ्यर्थियों को ₹50 ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। आरक्षण की श्रेणी में आने आने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा।