राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू
जिला स्तर पर छह नवंबर को निर्धारित केंद्रों पर होगी परीक्षा
शाहजहांपुर । राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है । जिला स्तर पर परीक्षा छह नवंबर को होगी । डीआईओएस शौकीन सिंह यादव ने बताया कि जिले के राजकीय , अशासकीय सहायता प्राप्त या स्थानीय निकाय ( परिषदीय ) विद्यालयों के कक्षा आठ में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।
इसके लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता अधारित छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होने के बाद निर्धारित शर्तों के अधीन कक्षा 9 से 12 तक प्रतिमाह एक हजार रुपये की दर से 12 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति लाभार्थियों के खाते में भेजी जाती है । परीक्षा वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू हो गई है । ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर है । जिला स्तर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा छह नवंबर सुबह आठ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी ।