राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा आज
जूनियर स्कूलों के 2100 बच्चे परीक्षा देंगे, पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए
लखनऊ:-जूनियर स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा आठ के 21 सौ बच्चे रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा देंगे। लखनऊ में पांच केन्द्र बनाए गए हैं। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि राजकीय जुबली इंटर कॉलेज सिटी स्टेशन, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विनय खंड के अलावा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा पास करने वाले मेधावियों को इंटर तक पढ़ाई के लिए चार साल तक प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके लिए जूनियर स्कूलों के आठवीं के बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किये थे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat