Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बीईओ द्वारा 23 विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन बाधित किये जाने के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया ज्ञापन


बीईओ द्वारा 23 विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन बाधित किये जाने के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया ज्ञापन

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा किसी भी शिक्षक का नही रुकेगा वेतन

बहराइच। विकास खण्ड-मिहींपुरवा के 23 विद्यालयों के समस्त शिक्षकों का वेतन खंड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा द्वारा बाधित किए जाने के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मिहींपुरवा का एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष-सगीर अन्सारी के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा से मिलकर ज्ञापन देकर वार्ता की, जिन विद्यालयों में छात्र उपस्थित कम होने के कारण वेतन बाधित किया गया था उन सभी विद्यालयों का स्पष्टीकरण राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वयं प्रयास करके बीआरसी पर जमा करवा दिया गया।

जिन विद्यालयों का आईवीआरएस पर डाटा त्रुटिपूर्ण था, उसे भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक / इंचार्ज प्रधानाध्यापक से संपर्क करके बीआरसी के पटल सहायक श्री राशिद जी से के सहयोग से डाटा संशोधित करवा दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने पूर्णतया आश्वस्त किया कि अब किसी भी शिक्षक का वेतन बाधित नहीं होगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की वार्ता में अपने आदेश पर विचार करते हुए समस्त शिक्षकों का वेतन बहाल करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी का आभार जताया। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मिहींपुरवा के कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील दुबे, जिला उपाध्यक्ष आशिफ खान, विजय नारायण गर्ग, गजेन्द्र भारती, विशाल विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, शेषनाथ मौर्य, बलवन्त सिंह यादव, हरिश्चन्द्र आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version