विद्यालयों में एनईपी लागू करने के लिए विमर्श आज होगा
लखनऊ:- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) को पूरी तरह लागू करने के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद को विद्यालयी शिक्षा की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा को तैयार करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय को भी उत्तर जोन दो की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसका क्षेत्र उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य है।इसी कड़ी में बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में एक विमर्श कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पांच विश्वविद्यालयों के कुलपति, अनेक शैक्षिक एवं अनुसंधान संस्थायें, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थायें, उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थानों के प्रधानाचार्य प्रतिभाग कर रहे हैं।