कक्षा एक से तीन तक के 17 फीसदी बच्चे मेधावी

प्रयागराज:- सूबे के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का निपुण असिस्मेंट टेस्ट (एनएटी) का रिजज्ट घोषित कर दिया गया है। यह टेस्ट सूबे में अक्तूबर और नवंबर में अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किया गया था। टेस्ट में तकरीबन तीन करोड़ चालिस लाख बच्चे शामिल हुए थे। इसमें से कक्षा एक से तीन तक के 17 फीसदी बच्चों ने 90 से 100 फीसदी अंक प्राप्त किया है। वहीं, कक्षा चार से आठ तक में 12 फीसदी बच्चों ने 90 से 100 फीसदी अंक प्राप्त किया है। प्रयागराज जनपद की बात करें तो 19063 बच्चों ने ए – प्लस ग्रेड हासिल किया है।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार कक्षा एक से तीन में 17 फीसदी बच्चों ने 90 से 100 फीसदी अंक प्राप्त कर ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया है। 15 फीसदी बच्चों ने 75 से 89 फीसदी अंक प्राप्त कर ए ग्रेड, 18 प्रतिशत 60 से 74 फीसदी अंक प्राप्त कर बी-ग्रेड, 13 फीसदी 50 से 59 फीसदी अंक प्राप्त कर सी-ग्रेड, नौ प्रतिशत 40 से 49 फीसदी अंक प्राप्त क डी-ग्रेड और 28 फीसदी बच्चों ने 40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ई-ग्रेड हासिल किया है।

कक्षा चार से आठ तक में 12 फीसदी विद्यार्थियों ने 90 से 100 फीसदी अंक प्राप्त कर ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया है। 25 फीसदी बच्चों ने 75 से 89 फीसदी अंक प्राप्त कर ए ग्रेड, 17 प्रतिशत 60 से 74 फीसदी अंक प्राप्त कर बी-ग्रेड, 17 फीसदी 50 से 59 फीसदी अंक प्राप्त कर सी-ग्रेड, आठ प्रतिशत 40 से 49 फीसदी अंक प्राप्त क डी-ग्रेड और 21 फीसदी 40 फीसदी अंक प्राप्त कर ई-ग्रेड हासिल किया है।

वहीं, प्रयागराज की बात करें तो कक्षा एक से तीन तक में 23 फीसदी ने ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया है। 16 प्रतिशत बी-ग्रेड, 13 फीसदी सी-ग्रेड, तीन प्रतिशत ने डी-ग्रेड और 33 फीसदी ने ई-ग्रेड हासिल किया है। कक्षा चार से आठ तक में 9 फीसदी ए- प्लस- ग्रेड प्राप्त किया है। 21 फीसदी अंक प्राप्त कर ए ग्रेड, 16 प्रतिशत बी-ग्रेड, 19 फीसदी सी-ग्रेड, दस प्रतिशत ने डी- ग्रेड और 26 फीसदी ने ई-ग्रेड हासिल किया है


Leave a Reply