Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

एक दर्जन जिलों में NAT परीक्षा अब 15 को होगी


एक दर्जन जिलों में NAT परीक्षा अब 15 को होगी

लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न जिलों में रविवार से शुरू हुई बरसात का असर बेसिक विद्यालयों में सोमवार से शुरू हुए निपुण टेस्ट पर भी पड़ा। लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर और उन्नाव समेत कई जिलों में भारी बारिश के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित होने से वहां कक्षा एक से तीन का टेस्ट नहीं शुरू किया जा सका। अब इसे 15 सितंबर से कराया जाएगा। स्कूलों में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों की भाषा, गणित व विज्ञान विषयों के ज्ञान के आंकलन के लिए निपुण टेस्ट का आयोजन 11 से 15 सितंबर के बीच प्रस्तावित है। सोमवार से वक्षा एक से तीन के बच्चों का टेस्ट कई जिलों में आयोजित किया गया। जबकि लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी व शाहजहांपुर में बारिश से इसका आयोजन नहीं किया जा सका।

अपर राज्य परियोजना निदेशक मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि इन जिलों में कक्षा एक से तीन का आंकलन अब 15 सितंबर को किया जाएगा। चित्रकूट में भदई अमावस्या के मेले के कारण 13-14 सितंबर के टेस्ट की तिथि बदलने की मांग की गई है। चित्रकूट व बरेली में कक्षा चार से आठ का आंकलन 16 सितंबर को जाएगा। अन्य सभी जिलों में पूर्व में निर्धारित समयसारिणी के अनुसार टेस्ट होंगे।


Exit mobile version