Teachers Recruitment (शिक्षक भर्ती)

अध्यापकों के पचास हजार से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी


प्राथमिक में 27 हजार और अशासकीय में 24 हजार पद खाली

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर नई भर्ती की तैयारी कर रहा है। आयोग को अब बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग से रिक्त पदों का अधियाचन मिलने का इंतजार है। इसके लिए आयोग की ओर से आठ बार तीनों विभागों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई की जा चुकी है।

आयोग में तीन दिन पहले हुई बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया है कि 15 से 20 जून के बीच असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए रिक्त पदों का अधियाचन भेज दिया जाएगा। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक हजार से अधिक पद रिक्त हैं।

आयोग के सूत्रों के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग भी अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के रिक्त पदों का अधियाचन जून के आखिरी सप्ताह तक उपलब्ध करा देगा।

अगर तीनों विभाग शिक्षकों के रिक्त पदों का अधियाचन समय से भेज देते हैं तो आयोग 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर देगा। विभागों को ऑनलाइन माध्यम से रिक्त पदों का ई-अधियाचन भेजना है।

टीजीटी भती के लिए आयोग फिर मांगेगा परीक्षा केंद्रों की सूची

आयोग 14 और 15 मई को प्रस्तावित टीजीटी परीक्षा स्थगित कर चुका है। यह परीक्षा अब 21-22 जुलाई को प्रस्तावित है। इसके तहत टीजीटी के 3,539 पदों पर भर्ती होनी है और 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, हालांकि आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में यह गया है कि लिखित परीक्षा की नई तिथि निर्धारित होने के बाद परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने के लिए एक बार फिर पत्राचार किया जाएगा।

18 -19 जून को प्रस्तावित है पीजीटी परीक्षा

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को पीजीटी के 624 पदों पर भी भर्ती के लिए परीक्षा करानी है। इसकी लिखित परीक्षा 18 व 19 जून को प्रस्तावित है और इस परीक्षा के लिए 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है।

अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी व पीजीटी के 24,859 पद रिक्त पड़े हैं, जिनमें 20,745 पद टीजीटी व 4,384 पद पीजीटी के हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के तकरीबन 27 हजार पद खाली हैं। आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग से भी रिक्त पदों का अधियाचन मांगा है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button